अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- लोधा, संवाददाता। बुलाकगढ़ी और भगवानपुर में मंदिरों की दीवारों पर 'आई लव मोहम्मद' लिखे जाने से उपजा तनाव बुधवार को भी बरकरार रहा। इसी माहौल के बीच भगवानपुर से आरोपी के बेटे की बारात निकली, जिसे पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच रवाना कराया। बारात में मस्जिद के मौलवी मुस्तकीम भी दूल्हे के साथ बारात में भी शामिल रहे। मस्जिद में फिलहाल ताला लगा हुआ है। सुबह से ही गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर दिए गए। लोधा, रोरावर, बरला, विजयगढ़ समेत कई थानों की पुलिस के साथ आरआरएफ और पीएसी को भी तैनात किया गया। शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार गश्त करते रहे। गांव के प्रमुख मार्गों और मंदिरों के आसपास पुलिस बल तैनात है। गांव के लोगों में एहतियातन दहशत का माहौल जरूर रहा, मगर पुलिस के कड़े...