मेरठ, अगस्त 10 -- सरधना, संवाददाता। मोहल्ले के लोगों से चल रहे विवाद के कारण तनाव में आए एक वृद्ध ने जहर खा लिया। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। परिजन वृद्ध को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहल्ला अहाता इसाईयान में 60 वर्षीय लहजो अपने परिवार के साथ रहता था। मोहल्ले के कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था, जिसकों लेकर वह काफी तनाव में था। जिसकों लेकर रविवार को लहजो ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे खिर्वा रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन उसके शव को लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। साथ ही बताया कि जहर खाने स...