पटना, जून 13 -- टाटा की उत्पाद तनाएरा ने अपनी साड़ियों पर 40 प्रतिशत तक छूट की घोषणा की है। यह छूट जून माह में स्टॉक रहने तक दिया जा रहा है। तनाएरा की साड़ियां 1299 से साढ़े चार लाख रुपये तक के रेंज में उपलब्ध है। साड़ियों के अलावा कुर्ता सेट, ब्लाउज आदि कपड़ों पर भी छूट दी जा रही है। यह बातें बुधवार को बोरिंग रोड स्थित तनाएरा शोरूम में कंपनी के एरिया बिजनेस मैनेजर नितिश पाराशरी, बिजनेस पार्टनर रोहण अग्रवाल और आशुतोष साहा ने संयुक्त रूप से कहीं। उन्होंने बताया कि पटना में तनाएरा के तीन शोरूम है। पिछले वर्ष की तुलना में पटना में तनाएरा के कपड़ों की बिक्री 48 प्रतिशत तक बढ़ी है। शोरूम में वेडिंग और गिफ्टिंग कपड़ों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...