सीतामढ़ी, अप्रैल 18 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला बार एसोसिएशन के तदर्थ समिति का कार्यकाल 2 माह और बार काउंसिल ने बढ़ा दिया है। फिलहाल दो माह तक तदर्थ समिति ही जिला बार एसोसिएशन का कार्य संचालित करेगी। जिला बार एसोसिएशन शिवहर का कार्यकाल अवधि समाप्त होने के बाबजूद चुनाव नहीं कराए जाने से नाराज बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना ने अक्टूबर 2024 में बीस सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया था। जिसकी अवधि 31 मार्च 2025 को पूरी हो गई थी। तदर्थ समिति के अध्यक्ष प्रभाशंकर नारायण सिंह एवं महासचिव शशि सुमन ने बार काउंसिल पटना को समिति के अवधि विस्तार के लिए आवेदन दिया था। जिसे बार काउंसिल पटना की जेनरल मीटिंग में स्वीकृत कर लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए महासचिव शशि सुमन ने बताया कि जब तक पूर्व महासचिव द्वारा उनके कार्यकाल का आय - व्यय का विवरण ...