मैनपुरी, जुलाई 3 -- विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईसई मांझपाटी में नए पंचायत भवन के निर्माण के लिए तथ्यों को छिपाकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस आशय की शिकायत जिला विकास अधिकारी से की गई है। आरोप लगाया गया है कि प्रधान ने पुराने पंचायत भवन पर कब्जा करा दिया है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है। कुरावली विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईसई माझपाटी निवासी अशोक कुमार शर्मा ने जिला विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी है कि गांव के प्रधान सुनील कुमार ने पंचायत भवन होते हुए भी नए पंचायत भवन के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव पर पंचायत सचिव की फर्जी रिपोर्ट भी लगा ली गई है। गांव में जो पहले से पंचायत भवन है उस पर प्रधान ने कब्जा करा दिया है। कब्जा करने वाले लोग अपने जानवर वहां बांध रहे हैं, पुराना पंचायत घर 20...