श्रावस्ती, अगस्त 10 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जमुनहा के ग्राम बैजनाथपुर, हरदत्त नगर व दंदौरा में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों ने तथ्य छिपाकर गैर अनुसूचित जाति के लोगों के पक्ष में जमीन बैनामा किया है। इसके लिए उन्होंने कोई अनुमति भी नहीं ली। इन मामले में कार्रवाई करते हुए सात लोगों के विरुद्ध एसडीएम जमुनहा के न्यायालय में वाद दर्ज किया गया है। डीएम ने उप जिलाधिकारी जमुनहा को जांच व परीक्षण का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने सभी तहसीलदारों को नामान्तरण आदेश पारित करते समय विक्रेता की जाति के संदर्भ में गहन परीक्षण के लिए निर्देशित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...