वाराणसी, मई 13 -- सारनाथ, संवाददाता। वैशाख पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) पर मूलगंध कुटी बौद्ध विहार मंदिर में सोमवार को परित्राण देशना पाठ के साथ तथागत का दर्शन पूजन हुआ। इस दौरान उपासकों ने बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष विश्व शांति की कामना से पूजा की। उधर मंदिर परिसर के पार्क में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुद्ध के जीवन पर आधारित नाटक एवं नृत्य की प्रस्तुतियां हुईं। बुद्ध जयंती के अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को पांच हजार दीपों एवं रंगीन झालरों से सजाया गया। भिक्षु चंदिमा एवं भिक्षु शीलवंश के नेतृत्व में सुबह 6 बजे मंदिर में तथागत की प्रतिमा के समक्ष विश्व शांति के लिए परित्राण देशना पाठ पांच भिक्षुओं ने लगभग दो घंटे तक किया। इसके बाद उपासकों एवं बौद्ध भिक्षुओं के तथागत की प्रतिमा के दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया गया। भिक्षुओं ने खीर पूजा की। इस...