मिर्जापुर, जून 24 -- कछवां। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में तथाकथित दूसरी पत्नी को स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करा दिया। जबकि पूरा परिवार मुंबई में रहता है। गांव निवासी एक युवक की शादी शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती से हुई थी। कुछ वर्ष बाद दोनों की शादी टूट गई थी। इसी बीच युवक का भदोही निवासी एक युवती से मुलाकात हुई। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा। उसके बाद उससे भी रिश्ता टूट गया। मामला कोर्ट पहुंचा और तीन हजार रुपए जीवन यापन खर्च भी कोर्ट से तय हो गया। मंगलवार को तथाकथित दूसरी पत्नी गांव पहुंची और घर का ताला तोड़ दिया। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि युवती शादी का फोटो दिखा रही है। मुंबई से युवक को बुलाया गया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

हिंदी...