लखनऊ, मई 29 -- उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद मुख्यालय में कार्डियक अरेस्ट जागरूकता और सीपीआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आम जनमानस को अचानक हृदय गति रुकने की स्थिति में जीवन रक्षक उपायों की जानकारी देना था। कार्यशाला में बताया गया कि देश में प्रतिवर्ष लगभग 6-7 लाख लोग इसके कारण जान गंवाते हैं। यदि तीन मिनट के भीतर सीपीआर जैसी तकनीकों का उपयोग किया जाए तो जान बचाई जा सकती है। सीपीआर को सार्वजनिक स्थलों पर खड़े लोग भी आसानी से सीखकर आपात स्थिति में उपयोग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...