बेगुसराय, जून 14 -- बरौनी। ट्रेनों में पहले से ही टिकट फुल होने के कारण जरूरतमंद यात्रियों के लिए तत्काल टिकट ही एकमात्र विकल्प है। इसके लिए अहले सुबह से ही बरौनी जंक्शन स्थित रिज़र्वेशन कार्यालय में भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। लेकिन, लंबी लाइन होने के बावजूद एक-दो यात्रियों को छोड़ अन्य यात्रियों को निराशा ही हाथ लग रही है। तत्काल टिकट लेने पहुंचे सरोज कुमार, मोहन कुमार, राजीव कुमार, सोभित कुमार आदि ने बताया कि दलाल तत्काल टिकट में सॉफ्टवेयर व अन्य तरीके से सेंधमारी कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...