सीतामढ़ी, जून 9 -- सीतामढ़ी । गर्मी की छुट्टियों और शादी-ब्याह के सीजन में लंबी दूरी की ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। खासकर तत्काल टिकट के लिए रेलवे काउंटरों पर अफरा-तफरी और अव्यवस्था चरम पर है। हालात ये हैं कि यात्री एक दिन पहले से ही कतार में खड़े हो जाते हैं, ताकि अगली सुबह खुलने वाली बुकिंग में उन्हें शुरुआती नंबर मिल सके। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अब एक नंबर और दो नंबर तक वाले यात्रियों को भी वेटिंग टिकट थमाया जा रहा है। इससे लोग न केवल हैरान हैं बल्कि बेहद नाराज़ भी हैं। कई यात्रियों ने बताया कि विगत चर दिनों से सुबह चार बजे से लाइन में खड़े रहने के बाद भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। ऐसे में यात्रियों की निराशा और गुस्सा दोनों बढ़ता जा रहा है। तत्काल बुकिंग शुरु होते ही 10 से 30 सेकंड में लंबी दूरी की टिकट हो जा रही बुक सीतामढ़ी...