प्रयागराज, मई 8 -- प्रयागराज। कलक्ट्रेट और सिविल लाइंस कोषागार के ऐसे पेंशनर्स जिनकी पेंशन अवरुद्ध है वो तत्काल अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करें। सीटीओ प्रत्युष कुमार ने बताया कि अगर किसी पेंशनर्स की मृत्यु हो गई है तो वारिस इसकी सूचना भी दें और दस्तावेज उपलब्ध कराएं। जीवन प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने बैंक में जाकर भी ऑनलाइन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इससे अगले महीने की पेंशन तत्काल प्रभाव से जारी हो जाएगी। अगर किसी को कोई समस्या है तो अपने सम्बन्धित कोषागार में जाकर संपर्क कर सकता है। सूचना देना बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...