हरदोई, फरवरी 17 -- हरदोई। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त ने समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यो एवं प्राचार्यो से कहा है कि विभागीय निर्देशानुसार शैक्षिक सत्र 2024-25 में पूर्वदशम तथा दशमोत्तर छात्रवृति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की फाइल तत्काल जमा करें। शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रेषित छात्रों की सूची समस्त संलग्नों सहित पीडीएफ फाइल की साफ्ट कापी के रूप में तैयार करें। ये अभिलेख संस्थाओं से प्राप्त कर वर्षवार एवं संस्थावार 10 वर्षो तक सुरक्षित रखेगें जायेंगे। इसलिए उसके साथ संलग्न समस्त अभिलेखों की पीडीएफ फाइल की साफ्टकापी, जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा स्वीकृत ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं अस्वीकृत पत्र की अलग-अलग फाइल बनाएं। उसकी सीडी, डीवीडी डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक करने की अन्तिम तिथि के बाद एक फाइल 15 दिवसों में निर्देशालय ...