पिथौरागढ़, सितम्बर 12 -- ऐंचोली के जंगल में घास काटने गर्इ एक महिला पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में महिला के सिर व हाथ में सूजन आ गई है, जिला अस्पताल में महिला का उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार को ऐंचोली निवासी 26 वर्षीय हेमा देवी सुबह समीप के जंगल में घास काटने जंगल गई। तभी घास काटने वक्त ततैयों ने उनके उपर हमला कर दिया। महिला के भागने पर पूरा झुंड महिला के पीछे पड़ गया। खुद को बचाने के लिए वह जमीन पर बैठ गई। जमीन पर बैठने के बाद 9-10 तैतयों ने उनके सिर पर हमला किया। जैसे तैसे वह अपने आवास पर पहुंची। महिला को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने महिला का प्राथमिक उपचार किया। इमरजेंसी में तैनात एमओ प्रशांत अधिकारी ने बताया कि महिला का उपचार किया जा रहा है, फिलहाल महिला की तबीयत खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...