चम्पावत, दिसम्बर 4 -- लोहाघाट। बाराकोट ब्लॉक के तड़ाग गांव में गुलदार पकड़ से बाहर है। ग्रामीणों की मांग के बाद वन विभाग ने बीते बुधवार को गांव के समीप गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। हालांकि गुलदार पिंजरे के आसपास नहीं फटका। इधर ग्रामीण अब भी गुलदार की दहशत में जी रहे हैं। उन्हें गुलदार के पिंजरे में कैद होने का इंतजार है। वन रेंजर आरके जोशी ने बताया कि पिंजरा सही जगह लगाया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से रात में अनावश्यक बाहर नहीं निकलने और सावधानी बरतने की अपील की है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...