अल्मोड़ा, जुलाई 26 -- एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत शनिवार को तड़ागताल के चंथरिया रेंज की ओर से 300 पौधों का विरतण किया गया। विभाग ने सरपंचों को बांज, देवदार, अमरूद, बुरांश, जामुन आदि के पेड़ निशुल्क दिए। यहां हिमगिरि टीम के पर्यावरण प्रेमी शंकर बिष्ट, पूर्व एडीओ वन लीलाधर मठपाल, बुद्धि सिंह बिष्ट, नंद किशोर, रेंजर गोपाल दत्त जोशी, मनमोहन तिवारी, निशा गोसाई, भानु प्रकाश, उमराव नेगी, खुशाल सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...