गंगापार, मई 6 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी आए दिन गोवंश हादसे के शिकार हो रहे हैं। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कड़े लहजे में कहा था कि सड़क पर गोवंश न दिखाई दें। मंगलवार को भी हथिगहां में एक गोवंश लहूलुहान हालत में सड़क किनारे तड़प रहा था। जानकारी होते ही भाजपा नेता उमेश तिवारी ने तत्काल प्रभाव से पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. विजय अमृतराज से फोन करके इलाज के लिए कहा। मीडिया प्रभारी व भाजपा नेता उमेश तिवारी की सूचना पर जिम्मेदार विभाग के लोग नगर निगम के वाहन के साथ पहुंचे और गोवंश का समुचित इलाज करने के लिए नगर निगम लेकर वापस लौटे। भाजपा नेता के इस कार्य का हथिगहां के लोगों ने सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...