गंगापार, अप्रैल 20 -- महुली की पहाड़ी पर तड़पता हिरण दिखा तो उसका इलाज कराया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। चांदखम्हरिया के पूर्व प्रधान श्रीनारायण पांडेय, महुली के विमलनारायण तिवारी, सीकी के शशिकान्त तिवारी का कहना है कि गुरुवार को शाम चार बजे भेंड़ चरा रहे दयाशंकर पाल के परिवार के सदस्य ने महुली की पहाड़ी पर हिरण को तड़पता देखा तो वन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम मेजा वन कार्यालय ले गई। जहां इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई। पशु चिकित्साधिकारी की टीम ने पोस्टमार्टम कर हिरण का शव वन विभाग को सौंप दिया। वन कर्मियों ने हिरण का दाह संस्कार कर दिया। भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष मेजा शैलेश पांडेय ने वन कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। रेंजर अजय सिंह और एसडीएम मेजा दशरथ कुमार से बात क...