आजमगढ़, दिसम्बर 2 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। केरल के कोच्चिपुर में सड़क दुर्घटना में मृत भारतीय तटरक्षक बल के जवान धनंजय सिंह का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर सोमवार को उनके घर मेघई पहुंचा। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मेघई खास गांव निवासी धनंजय सिंह वर्ष 2000 में भारतीय तटरक्षक बल में गोवा में भर्ती हुए थे। वर्तमान समय में वे केरल के कोच्चिपुर में तैनात थे। पत्नी सविता सिंह और बड़ा पुत्र सूर्यांश उनके साथ ही रहते हैं। पत्नी सविता के भाई भदीला गोरखपुर निवासी विवेक का 30 नवंबर को तिलक था। धनंजय गोरखपुर जाने के लिए 26 नवंबर को अपनी पत्नी को स्कूटी से एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। एयरपोर्ट से कुछ दूर पहले ही चार पहिया वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में धनंजय सिंह और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन...