शाहजहांपुर, मई 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मिर्जापुर क्षेत्र में रामगंगा हर साल कटान से भारी तबाही मचाती है। कटान के चलते कई गांवों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है और सैकड़ों परिवार भूमिहीन हो गए हैं। इसी खतरे से बचाव के लिए कीलापुर गांव में करोड़ों की लागत से लगभग 1900 मीटर लंबा तटबन्ध बनाया गया था, लेकिन अब यह तटबन्ध कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है। समय रहते इसकी मरम्मत न होने से एक बार फिर कटान का खतरा मंडराने लगा है। रामगंगा के कटाव से मिर्जापुर विकास खंड के कीलापुर, पहरूआ, कुनिया, हरिहरपुर, अतरी, वीघापुर, औरंगाबाद, पहाड़पुर, मईखुर्दकला, सोहड़ा समेत दर्जनों गांव हर साल प्रभावित होते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तटबन्ध बनने से कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब इसकी अनदेखी भारी पड़ सकती है। कीलापुर के प्रधान आदेश प्रधान ने बताया कि तटब...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.