बिजनौर, जून 18 -- सत्यप्रिय सक्सेना निवासी मौजमपुर जैतरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी शिकायत में सिंचाई विभाग पर तटबंध निर्माण में लूट खसोट का आरोप लगाया है। आरोप है कि जनपद ग्राम मनोहरवाली भूतपुरी की बनैली नदी, मुरादाबाद के नन्हूवाला और पीलकपुर/कल्याणपुर गांवों में ढेला नदी के दोनों किनारों पर कटाव रोधी कार्य के नाम पर ठेके दिए गए। मगर न मशीनें दिखीं, न मजदूर और न ही निर्माण सामग्री। इतना ही नहीं, एक जून से पंद्रह जून के बीच दो जोरदार बारिशें हो चुकी हैं। नदियों में पानी उफान पर है, और तटबन्ध खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो ये 'कागजी सुरक्षा' खेतों को जलसमाधि दे सकती है। सत्यप्रिय का आरोप है कि ताज्जुब ये कि विभाग ने 27 मई 2025 को महज़ 12 दिन के अंदर तीन ठेके झटपट दे दिए। मगर ज़मीन पर अब तक...