दरभंगा, दिसम्बर 11 -- गौड़ाबौराम। कमलाबलान पश्चिमी तटबंध स्थित कोठराम व अखतबारा गांव के बीच अव्यवस्थित रूप से खड़े किऐ गये एक बेरियर से टकराकर सुधीर सहनी नामक एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुधीर एक पिकअप वैन पर सवार होकर अपने गांव अखतबारा जा रहे थे कि रास्ते में कोठराम व अखतबारा गांव के बीच तटबंध पर खड़ा किऐ गये एक बैेरियर के पोल उनका शरीर टकरा गया जिससे उनकी मौत हो गई। मालूम हो कि मृतक के बड़े भाई वकील सहनी की मौत भी पिछले साल बाईक दुर्घटना में उसी स्थान पर हो गई थी। सुधीर की मौत से उसके पैतृक गांव अखतबारा में कोहराम मचा हुआ है।तीन छोटे बच्चों को लेकर उसकी पत्नी अपने माता पिता के पास लुधियाना गई हुई है। कमाऊ पुत्र सुधीर के हादसे में हुई मौत की घटना से उसके माता पिता के साथ साथ उसके परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। सुधीर की ...