दरभंगा, नवम्बर 25 -- गौड़ाबौराम। पश्चिमी कोसी तटबंध की हालत का जायजा लेने पहुंची जीएफसी की टीम ने पश्चिमी कोसी तटबंध के ऊंचीकरण, चौड़ीकरण व पक्कीकरण की अनुमति देने की अनुशंसा की है। 15 सदस्यीय टीम तीनों तक पश्चिमी कोसी तटबंध का निरीक्षण और स्थलीय मुआयना करने के बाद मुख्यालय लौट गई। राजधानी लौटने से पूर्व यहां स्थानीय निरीक्षण भवन में जीएफसीसी के चेयरमैन अतुल जैन की अध्यक्षता में बाढ़ विशेषज्ञ अभियंताओं की बैठक हुई। इसमें पश्चिमी कोसी तटबंध के ऊंचीकरण, चौड़ीकरण व पक्कीकरण की योजना की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। जीएफसीसी की टीम ने पश्चिमी कोसी तटबंध के मजबूतीकरण के लिए पांच और ऐजेंडे का अनुमोदन किया। इसमें कटावनिरोधक व टी स्परों की मजबूती की योजनाएं शामिल हैं। जल संसाधन विभाग के अधीनस्थ पश्चिमी कोसी तटबंध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कमले...