बगहा, फरवरी 14 -- चनपटिया/कुमारबाग, नसं/एसं। चनपटिया से पूर्वी चम्पारण के कटहां तक प्रस्तावित तटबंध निर्माण कार्य को ले हो रहे विरोध को ले शुक्रवार को एसडीएम विनोद कुमार चनपटिया के बकुलहर गांव पहुंचे। उनके साथ चनपटिया के बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, सीओ कमलकांत सिंह, थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता मुकेश कुमार, साइट इंचार्ज मनीष कुमार भी थे। कार्यस्थल पर पहुंचे एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य में आ रही बाधा के कारणों सहित अन्य जानकारियां ली। इसपर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि तटबंध का निर्माण हो जाने से आसपास बसे गांव के लोग विस्थापित हो जायेंगे। उनकी खेती योग्य भूमि बंजर हो जाएगी। जबकि सहायक अभियंता का कहना है कि तटबंध निर...