सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- परसौनी। क्षेत्र के पूर्वी तटबंध में विभिन्न जगहों पर सुराग रहने तथा बागमती परियोजना के पदाधिकारी द्वारा तटबंध की सुरक्षा में उपयोग होने वाले सामग्री की गुणवत्ता काफी घटिया है। निरीक्षण के दौरान जेडीयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद आनंद मोहन विभागीय पदाधिकारी पर इसको लेकर भड़के। पूर्व सांसद व शिवहर विधायक चेतन आनंद शुक्रवार को क्षेत्र के परसौनी प्रखंड के रमणी, कोरा खरगी, भुल्ली तथा बेलसंड के सौली सिरसिया, रुपौली आदि गांव के सामने तटबंध का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान नेता द्वय ने तटबंध में बने सुराग को बंद करने तथा आपदा से निपटने के लिए रखे बोरा की गुणवत्ता, बोरा भरा मिट्टी तथा पोलोथिन में भरे मिट्टी को देखकर पदाधिकारी के घोर लापरवाही के प्रति नाराजगी जतायी। श्री मोहन ने कहा कि बांध के नीचे जंगल के सफाई किये बिना सुराग...