सहरसा, जुलाई 26 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर कोसी नदी में बीते दो दिनों से लगातार वृद्धि होने के कारण सड़क सहित पगडंडियों पर पानी चढ़ना शुरू हो गया है। पानी की वृद्धि और कोसी की भयंकर मंजर को देख लोगों में डर का माहौल बनने लगा है। लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि जो पानी विलंब से आता है, वो काफी ही खौफनाक और प्रलयकारी होता है। यह पानी भी समय पर न आकर विलंब से आया है। यह प्रलय मचा सकता है। अभी बाढ़ का सीजन दो महीना और रहेगा। इसी बीच लगता है कि बाढ़ कोहराम मचा सकता है। मालूम हो कि सलखुआ प्रखंड के चानन, उटेसरा, अलानी एवं साम्हरखुर्द पंचायत के अधिकांश गांव जो कोसी मुख्य नदी से सटा हुआ है वहां बाढ़ दस्तक देना शुरू कर दिया है। इधर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोघसम, बेलवाड़ा व कठडूमर पंचायत में कोसी उफान होकर नली एव...