मुजफ्फरपुर, मई 31 -- औराई। लखनदेई नदी के जर्जर तटबंध की मरम्मत के लिए विधायक रामसूरत कुमार ने डीएम को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि औराई एवं कटरा प्रखंड से गुजरने वाली लखनदेई नदी का तटबंध दर्जनों स्थान पर क्षतिग्रस्त है, जिसे संभावित बाढ़ पूर्व मरम्मत करने की आवश्यकता है। वहीं, कटरा प्रखंड के डुमरी से डीह टोला का तटबंध वर्षों से जर्जर है, जिस कारण कटरा की आधा दर्जन पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हो जाती हैं। पत्र की प्रतिलिपि बागमती परियोजना के कार्यपालक अभियंता को भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...