मेरठ, नवम्बर 27 -- हस्तिनापुर। गंगा की बाढ़ से खादर क्षेत्र के बचाव के लिए बनाए जा रहे तटबंध के निर्माण का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस वर्ष आई गंगा बाढ़ के बाद से ही कार्य बंद हो गया था परंतु अब तटबंध के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। जो अग्रिम वर्ष की बरसात से पूर्व ही पूर्ण कर लिया जायेगा। मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा से लेकर भीकुंड पुल तक लगभग ग्यारह किमी लंबा पक्के तटबंध का निर्माण 73 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसका लगभग सत्तर फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया गया था। जुलाई में जैसे ही बाढ़ आई तो आवागमन बंद होने के कारण तटबंध का निर्माण कार्य भी बंद हो गया। खादर क्षेत्र के किसानों का कहना है कि अब तो बाढ़ को समाप्त हुए भी कई माह बीत गए लेकिन तटबंध का कार्य प्रारंभ नही हो सका है। कहा कि बरसात से पहले तटबंध बनकर तै...