बिजनौर, सितम्बर 10 -- डीएम जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि तटबंध अभी सुरक्षित है तथा तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक उपाय एवं प्रयास युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं कि तटबंध को आज मरम्मत करके पानी पूरा रोक दिया जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जिला, तहसील, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण भी तटबंध को सुरक्षित रखने के प्रयास में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने जब सामान्य का आह्वान किया कि उक्त संबंध में किसी भी अफवाह से बचें और बिना किसी अधिकारित पुष्टि के किसी अफवाह पर विश्वास ना करें। उन्होंने बताया कि गंगा में पानी कम हो रहा है और वर्तमान में समस्त आबादी सुरक्षित है। डीएम ने जन सामान्...