हल्द्वानी, अगस्त 7 -- लालकुआं। गौला नदी में करोड़ों की लागत से बने तटबंधों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हेमवती नंदन दुर्गापाल ने आरोप लगाया कि तटबंध मानकों के अनुरूप नहीं बने हैं, जिससे हल्की बारिश में ही वे टूट गए। उन्होंने स्थायी दीवार निर्माण की मांग की और ठेकेदारों से क्षतिपूर्ति कराने की बात कही। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नेता पुष्कर सिंह दानू, भुवन पांडे, कुंदन मेहता, योगेश उपाध्याय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...