बगहा, जून 15 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने संभावित बाढ़ एंव सुखाड़ की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को तटबंधों की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया है। वे आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। डीएम ने जिले में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को कई आवश्यक दिशा भी दिया।समीक्षा के क्रम में डीएम ने प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियो को निर्देश दिया कि आपातकालीन सेवा की सतत सुविधा आमजनों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित होनी चाहिए। एसडीआरएफ की टीम 24 घंटे तैयार रहेंगे। किसी भी घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए अविलंब रवाना होंगे। तथा जान-माल की क्षति होने से बचाना स...