अररिया, जुलाई 3 -- सिकटी। मोहर्रम पर्व को लेकर सिकटी थाना पुलिस कई गांवों में शांति समिति की बैठक कर आपसी प्रेम और सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में सिकटी थाना परिसर में बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ ने की जबकि संचालन थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार प्रसाद ने किया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब में विश्वास करने वाला यह देश सभी धर्म को समान रूप से देखता है। इसीलिए आपसी भाईचारा बनाते शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाए व सरकार के दिए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने सभी समाज के लोगों से आपसी सौहार्द, प्रेम से मिलकर भाईचारा बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की। सीओ मनीष कुमार चौधरी ने कहा कि अनेकता में एकता ही भारत देश की शान है, लेकिन कुछ श...