रामगढ़, जुलाई 7 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला गया। जिसमें शहीदे-ए- आजम, हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया गया। जुलूस इमामबाड़ा से शुरू होकर गांव के सड़कों पर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जुलूस कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ। शाम को जिन्होंने मुहर्रम का रोजा रखा था, उन्होंने मगरिब के अजान पर रोजा खोला। जुलूस के दौरान युवकों ने गांव के अखाड़ों में एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाया। जुलूस में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्षेत्र के सिकनी, होन्हे, बोंगासौरी, बेयांग, उरबा, प्रियातु, चामरोम, जरियो, जामसिंग, जमीरा आदि दर्जनों गांवों में मुहर्रम का जुलूस सौहार्दपूर्ण रूप से निकाला गया। मौके पर मो जब्बार, मो मिन्हाज, मो अयूब, मो नईम, ...