हाथरस, मई 28 -- फोटो- 37- मृतक मजदूर का फाइल फोटो। तख्त से गिरा शटरिंग मजदूर, हुई मौत - अलीगढ़ के गोंडा रोड निवासी वृद्ध नगला भूरा के निकट करने आया था शटरिंग का काम - वृद्ध के साथ अचेत हालत में उनको लेकर पहुंचे जिला अस्पताल - यहां पर डॉक्टर ने वृद्ध को किया मृत घोषित तो शव लेकर चले गए अलीगढ़ हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के नगला भूरा के निकट शटरिंग का काम करने आया वृद्ध सोते वक्त तख्त से गिर गया। जिससे वह अचेत हो गया। उसके साथी उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां पर पुलिस आ गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जनपद अलीगढ़ के गोंडा रोड नीवरी मोड़ निवासी 65 वर्षीय जान मोहम्मद पुत्र दीन मोहम्मद शटरिंग का काम करते थे। वह अन्य मजदूरों के साथ शटरिंग का काम करने के लिए चंदपा क...