शाहजहांपुर, मई 6 -- तक्षशिला पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यालय का 25 वां स्थापना दिवस मनाया गया। आज के दिन ही सन 2000 में ब्रह्मलीन श्री त्यागी जी महाराज के द्वारा इस विद्यालय की नींव रखी गई एवं गुरुदेव के आशीर्वाद स्वरुप यह विद्यालय इन 25 वर्षों में सफलता के नित नए सोपानों को प्राप्त कर अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र - छात्राओं के द्वारा प्रातः कालीन प्रार्थना सभा का आयोजन कर कार्यक्रम में हनुमान चालीसा तथा सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार खंडेलवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि, अपने जीवन में विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन करते हुए अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाएं। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अरुण खंडेलवाल ने वीडियो कॉ...