रांची, जून 22 -- पिपरवार, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मगध संघमित्रा क्षेत्र की तक्षशिला भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सीसीएल के अधिकारी, कर्मचारी एवं महिला समिति की सदस्याएं शामिल हुईं। सभी ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनाने का संकल्प लिया। महिला समिति की अध्यक्ष विभा नाथ ने योग को जीवन का जरूरी हिस्सा बताते हुए इसके लाभ गिनाए। उन्होंने कहा कि नियमित योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। कार्यक्रम में मगध परियोजना पदाधिकारी सदाला सत्यनारायण, फाइनेंस मैनेजर एन नागास्वामी, निशांत कुमार, आशीष दुबे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...