उन्नाव, दिसम्बर 3 -- उन्नाव। कलेक्ट्रेट पन्नालाल सभागार में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव व मोहब्बत शाह बाबा में 11 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले तकिया मेले के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि में मेले में साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश, सुरक्षा, अस्थाई शौचालय, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य संबंधित व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाए। कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी और संबंधित खंड विकास अधिकारी मेले में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें । दुकानदारों को कूड़ा इकट्ठा न होने से बचने हेतु डस्टबिन आदि की व्यवस्था कराई जाए। कहा कि पेयजल हेतु पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकर उपयुक्त स्थान पर खड़े कराया जाए। स्वच्छ पेयजल की समस्या कोई ना हो। प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर आद...