लखनऊ, मई 25 -- दम्पति गिरफ्तार लखनऊ, संवाददाता सरोजनीनगर में दूध विक्रेता के भाई की हत्या अनैतिक संबंध में हुई थी। रविवार को पुलिस ने दम्पति को गिरफ्तार किया। आरोपित महिला ने नींद की गोलियां प्रेमी को दी थी। जिसके बाद पति की मदद से तकिए से मुंह दबा कर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति ने बताया कि 20 मई को चिल्लावां निवासी अर्पित यादव का शव आजादनगर स्थित उसके ही प्लॉट पर पड़ा मिला था। भाई मुलायम सिंह ने अर्पित की प्रेमिका सुमन और उसके पति छोटू उर्फ राजकुमार पर आरोप लगाया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पता चला कि अर्पित का सम्पर्क सुमन से था। 20 मई को घर से निकलने के बाद अर्पित प्रेमिका के घर गया था। सुमन के मुताबिक अर्पित के कारण उसे काफी परेशानी हो रही थी। वह पति को छोड़ने का दबाव भी बना रहा था। ...