कौशाम्बी, जनवरी 14 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत अजुहा के वार्ड नंबर छह निवासी अमरचंद्र भारतीय पुत्र रामकुमार शटरिंग कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि करीब सालभर पहले मोहल्ले के ही एक व्यक्ति के मकान में शटरिंग लगाई थी। इसका 12 हजार रुपया बकाया था। पीड़ित के मुताबिक बुधवार को तकादा करने पर बकाएदार ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...