कौशाम्बी, जनवरी 21 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के जाफरपुर महावां निवासी सुधीर कुमार ने अपने घर पर ही परचून की दुकान खोल रखी है। उसने बताया कि हफ्तेभर पहले पड़ोसी ने तीन सौ रुपये का उधार सामान लिया था। बुधवार सुबह तकादा करने पर गाली-गलौज करते हुए उसने पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...