कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- एयरपोर्ट थाने के गांजा गांव निवासी शैलेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह किसान है। शैलेंद्र के अनुसार उसने डेढ़ वर्ष पूर्व पिपरी गांव निवासी एक युवक को डेढ़ लाख रुपये उधार दिया था। साथ ही उसके ऊपर बीसी का एक लाख 10 हजार रुपये बकाया था। उसने यह रकम जल्द देने का वादा किया था। तकादा करने पर वह रुपये जल्द लौटाने का वादा करता रहा। मंगलवार सुबह बकाया मांगने पर वह आगबबूला होकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर वह मारपीट करने पर आमादा हो गया। साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। मौके पर जुटे लोगों के बीच बचाव करने पर माहौल शांत हुआ। भुक्तभोगी ने थाने जाकर आरोपी दबंग के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...