पटना, जनवरी 29 -- कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि है कि राज्य सरकार किसानों को आधुनिक, वैज्ञानिक एवं तकनीक आधारित कृषि से जोड़ा जा रहा है। किसानों को तेलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीक आधारित प्रशिक्षण दिया गया है। इससे तेलहन की खेती बेहतर होगी। फसल उत्पादन और उत्पादकता बढ़ेगी। इससे किसानों की आय बढ़ेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि कि पिछले दिनों राज्य में तेलहन उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए किसानों को पटना में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में तेलहन फसलों की वर्तमान स्थिति, उन्नत किस्में, आधुनिक कृषि तकनीक, एकीकृत पोषक तत्व एवं कीट प्रबंधन, कृषि यंत्रीकरण, पोस्ट-हार्वेस्ट प्रबंधन, विपणन तथा मूल्य संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इसी तरह जहानाबाद, सीवान ...