प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। एएमए सभागार में शनिवार को वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर मेदांता अस्पताल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. एसके द्विवेदी ने कहा कि एंटीकोएगुलंटस और एंटीप्लेटलेट्स ऐसी दवा है जो धमनी, नस और रक्त के थक्के को कम करती है। रक्त के थक्के हृदय व मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह को कम कर देता है। डॉ. विवेक गुप्ता ने कहा कि बेहतर तकनीक से लिवर ट्रासंप्लांट करने की प्रक्रिया का समय घट रहा है। साथ ही लिवर प्रत्यारोपित व्यक्ति के जीवित रहने दर बढ़ रही है। डॉ. सुनील सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। एएमए के अध्यक्ष डॉ. जेवी राय ने अतिथियों को सम्मानित किया। डॉ. मनीषा द्विवेदी, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. पीयूष सक्सेना मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...