वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू का पीएचडी प्रवेश बुलेटिन गुरुवार की शाम तकनीकी समस्या के कारण रुक गया। गुरुवार की सुबह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर शाम तक बुलेटिन जारी करने की सूचना दी गई थी। हालांकि देरशाम अचानक वेबसाइट पर सूचना अपडेट हुई और बुलेटिन के शीघ्र जारी होने का संदेश प्रसारित होने लगा। इसके बाद छात्रों में गहमागहमी रही। परीक्षा विभाग की मानें तो बुलेटिन तैयार किया जा चुका है और जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि शुक्रवार तक वेबसाइट पर प्रवेश अधिसूचना और बुलेटिन जारी हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...