प्रयागराज, मई 15 -- प्रयागराज। एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 1998 में पोखरण में भारत की ओर से किए गए सफल परमाणु परीक्षणों की याद किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत की तकनीकी उपलब्धियों को उजागर करने के लिए इस दिन (प्रौद्योगिकी दिवस) की घोषणा की थी। कार्यक्रम का उद्देश्य जैव प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे उभरते क्षेत्रों और दैनिक जीवन में उनके अनुप्रयोगों पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रौद्योगिकी के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। डॉ. अनुराधा सिंह ने छात्राओं को प्रौद्योगिकी दिवस के विभिन्न आयामों से अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. अखलाकुर रहमान, डॉ. शबनम प्रवीण, डॉ. शुभ्रा मालवीय, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. सरिता अग्रवाल, डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।...