बदायूं, सितम्बर 20 -- बदायूं। राजकीय महाविद्यालय में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने बीए, बीएससी एवं बीकॉम तृतीय वर्ष के 483 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किये। छात्र-छात्रायें टेबलेट पाकर खुश हो गये। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का की शुरुआत करायी। सदर विधायक ने कहा कि युवाओं की तकनीकी दक्षता एवं बौद्धिक सशक्तिकरण की दिशा में टेबलेट लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह टेबलेट के माध्यम से सूचना तकनीकी की दुनिया में छलांग लगाकर अधिक से अधिक ज्ञानवर्धन करें। प्राचार्य डॉ. श्रद्धा गुप्ता, डॉ. राकेश कुमार जायसवाल, डॉ. हुकुम सिंह, डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, डॉ. गौरव कुमार सिंह, डॉ. जुनेद आलम, डॉ. सतीश सिंह यादव, ज्ञानेंद्र मिश्र...