बगहा, जून 23 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। चंपारण रेंज के परिचारियों ( सार्जेंट) के दो दिवसीय प्रशक्षिण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को बेतिया पुलिस केंद्र के संवाद कक्ष में हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से किया। पुलिस केंद्र में पहुंचे डीआईजी को सम्मान गार्ड दिया गया। डीआईजी ने कहा कि सार्जेंट के ऊपर बड़ी जम्मिेवारी होती है। सार्जेंट को टेक्निकल नॉलेज के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी होना चाहिए। यह नॉलेज काम करने से प्राप्त होता है। सार्जेंट के जीवन में अनुशासन का महत्व है। अनुशासित सार्जेंट ही पुलिस बल का बेहतर नेतृत्व कर सकता है। सार्जेंट को कमांड करने का तरीका ज्ञात होना चाहिए। मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि चुनाव में भी पुलिस लाइ...