देहरादून, जून 18 -- हाइड्रो इलेक्ट्रिक ट्रेड यूनियन ने यूजेवीएनएल मैनेजमेंट पर बनाया दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता। हाइड्रो इलेक्ट्रिक ट्रेड यूनियन ने यूजेवीएनएल एमडी संदीप सिंघल से बुधवार को मुलाकात कर कर्मचारियों की मांगों पर कार्रवाई की मांग की। यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने तकनीकी ग्रेड वन से जूनियर इंजीनियर के पद पर तत्काल प्रमोशन किए जाने पर जोर दिया। पूर्व में दिए गए आश्वासनों पर अभी तक कार्रवाई न होने पर नाराजगी भी जताई। प्रांतीय अध्यक्ष केहर सिंह ने मांगों को मैनेजमेंट के सामने रखते हुए कहा कि 25 अप्रैल को मैनेजमेंट की ओर से दिए गए आश्वासनों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। न ही इन मांगों पर कार्रवाई को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू की गई है। तकनीकी ग्रेड एक से जूनियर इंजीनियर के पद पर चयन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। सहायक भंडारप...