पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आकाशवाणी रोड में अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधीन मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना के अंतर्गत बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तत्वाधान में चलाए जा रहे तकनीकी कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के उपनिदेशक रवि शंकर प्रसाद के द्वारा किया गया। केंद्र में सुसज्जित जीडीए लैब एवं कंप्यूटर लैब अत्याधुनिक क्लासरूम की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक प्रेम प्रकाश उज्जैन, अजय कुमार, पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ,अविनाश कुमार सिंह वरिष्ठ चिकित्सक डॉ के के चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने पौधा भेंट कर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...