कौशाम्बी, अगस्त 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपनघाट थाना के मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत सिंह रविवार की शाम को अपने हमराही रविन्द्र कुमार, संतोष व अरुणेश के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान एक युवक पुलिस को संदिग्ध दशा में दिखा। पुलिस को देखकर युवक भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान किशन उर्फ कृष्णा पटेल पुत्र रामबली निवासी बरई सुलेम सगरा के रूप में दी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...